देहरादून, अप्रैल 12 -- श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल की ओर से शहर में 15 वीं भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। बाला जी पर आस्था रखने वाले दून वासी लम्बे समय से इस शोभायात्रा की तैयारी और प्रतीक्षा कर रहे थे। शोभायात्रा में मेंहदीपुर राजस्थान से लाई गई बाला जी महाराज और अयोध्या श्रीराम मंदिर से लाई गई पवित्र ज्योत को देखकर श्रद्धालु धन्य हो गए। शनिवार को शोभायात्रा से पूर्व सर्वप्रथम पृथ्वीनाथ मंदिर में श्री पंचमुखी सिंदुरिया हनुमान को सिंदुरिया चोला एवं मंदिर में विराजमान श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा के हनुमान जी स्वरूप को वस्त्र आदि का चोला अर्पण किया गया और सवामणि का भोग लगाया गया। जजमानों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा के सम्मुख चौकी पूजा की गई। लगभग 51 हजार रुपए का सोने का मुकुट एवं आभूषण स...