चम्पावत, जून 24 -- टनकपुर। हनुमान गढ़ी स्थित हनुमान बालाजी मंदिर में 26 जून से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा होगी। पुजारी कमलेश पांडेय ने बताया कि बालाजी मंदिर में 26 जून से दो जुलाई तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगा। बताया कि शुभारंभ पर महिलाओं की ओर से नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि आचार्य नीरज चंद्र त्रिपाठी कथा वाचन करेंगे। दो जुलाई को कथा के समापन मौके पर हवन यज्ञ के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...