हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। रूपनगर स्थित श्री बालाजी मंदिर में 2 से 4 अक्तूबर तक एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर व्यवस्थापक महंत पूरन चंद पाठक ने मंगलवार को मंदिर में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि राजस्थान और हरिद्वार से आए विशिष्ट ब्राह्मणों ने श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई जाएगी। अनुष्ठान के दौरान दो यंत्र स्थापित किए जाएंगे, एक अचल और दूसरा चल। दो अक्तूबर को सुबह 9 बजे 108 कलशों के साथ विशाल कलश यात्रा रानीबाग से प्रारंभ होगी, जो बालाजी मंदिर, रूपनगर पहुंचकर संपन्न होगी। 3 अक्तूबर को दिनभर पूजा-अर्चना के बाद शाम को विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। 4 अक्तूबर को सुबह 11 बजे मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा। इस ...