रांची, नवम्बर 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर, रातू रोड में मोक्षदा एकादशी पर सोमवार को विशेष अनुष्ठान होंगे। मंदिर में सुबह जगत नियंता के विश्वरूप दर्शन के बाद अभिषेक होगा। दैनिक पूजा, भोग चढ़ाने के बाद नक्षत्र, कुम्भ व कुमकुम आरती होगी। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा। मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी सब पाप का नाश करने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...