गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता श्रीबालाजी मंदिर निकट विद्युत उपकेंद्र तारामंडल में नौ अक्तूबर से नौ दिन 216 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू होगा। यह मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसके लिए प्रतिदिन अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए बुधवार को मंदिर परिसर में हुई बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मणि तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म के व्यापक प्रचार-प्रसार में यह समिति मंदिर स्थापना से ही सक्रिय है। मंदिर परिसर में अनवरत धार्मिक कार्यक्रम पूजन, हवन भंडारा एवं जागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमितेश्वर दुबे, सचिव आशुतोष सिंह, कोषाध्याय जयप्रकाश ओझा, केके त्रिपाठी, सभाप...