देवरिया, अगस्त 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में स्वामी राजनारायणाचार्य के नेतृत्व में रविवार को धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिर में भजन, कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। भक्ति गीतों पर महिलायें और पुरूष जमकर देर तक थिरकते रहे। नंदोत्सव में शामिल डीएम दिव्या मित्तल ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं पर बधाई लुटाई। वहीं फर्री कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। शहर के तिरुपति बालाजी मंदिर के भक्ति वाटिका में पूर्ण सनातन मधुरब्रह्म श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी। इस अवसर पर मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया था। फूल बंगला के अन्दर स्वर्णिम झूले पर मंदिर में विराजमान श्रीबालकृष्ण भगवान् को बैठाकर झूला झूलाया जा रहा था। राजोपचार से भगवान् की पूजा की गई। शनिवार की र...