मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बालाजी परिवार ने प्रभात सिनेमा चौक साहू पोखर के सामने कांवरियों के लिए शिविर लगाया। सुबह नाश्ता, दोपहर में भंडारा और संध्या में गंगा आरती का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, प्राचार्य डॉ. ममता रानी, समाजसेवी अनीता देवी, आशा देवी व कृष्णाबम भी पहुंची थीं। बालाजी परिवार के महिला मंच के प्रभारी अनिता कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर बालाजी परिवार के संरक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राम बाबू सिंह, ममता कुमारी, चंचला देवी, चांदनी देवी, साक्षी जायसवाल, चंदा देवी, महासचिव अशोक अंदाज, उपकोषाध्यक्ष राजकुमार राजपाल, सह संगठन मंत्री संजय कुमार शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...