मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरनगर। शहर के पचेंडा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति द्वारा श्री सालासर बालाजी धाम के पंचम वार्षिकोत्सव पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन 31 जनवरी को ध्वज यात्रा से होगी जबकि एक फरवरी को मंदिर प्रांगण से शहर की प्रमुख मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज बंसल ने मंदिर परिसर में मंगलवार की दोपहर एक बजे से आयोजित पत्रकारवार्ता में पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि शोभायात्रा में ढ़ोल,डीजे, ध्वज, गणपति मूर्ति, राधा कृष्ण सहित उज्जैन महाकाल ग्रुप द्वारा अघोरी पूजा व नासिक से आए 51 कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। आगामी दो ...