फिरोजाबाद, जून 17 -- थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ बालाजी दर्शन करके वापस लौट रहा था। रास्ते में टूटी पडी विद्युत केबल पर उसका पैर पड़ गया। दो साथी भी करंट लगने से घायल हो गए। थाना जसराना के गांव झपारा निवासी 18 वर्षीय ब्रजेश पुत्र जगदीश मंगलवार को अपने दोस्त के साथ शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। ब्रजेश एवं उसके साथी बालाजी महाराज के दर्शन करने के बाद पैदल ही हाइवे की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान उसका पैर बाहर जमीन पर टूटी पड़ी विद्युत केबल पर पड़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...