फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- कायमगंज, संवाददाता श्री बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 41वां मासिक सुंदरकांड पाठ भक्तिमय और संगीतमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूजा-अर्चना के बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें प्रियंका अग्रवाल ने मधुर भजनों से सभी भक्तों को भावविभोर किया। मनोज कौशल ने राधे-रानी के भजनों से भक्ति रस को और गाढ़ा किया। इसके बाद सभी भक्तों ने संगीतमय हनुमान चालीसा और सामूहिक आरती कर आध्यात्मिक वातावरण को और दिव्य बनाया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। आयोजक पियूष अग्रवाल ने बताया कि श्री बालाजी महाराज के समक्ष मन से रखी गई हर अर्जी पूर्ण होती है। आयोजन में प्रमुख रूप से अनमोल, शुभी, प्रिय, नीरज, ऊषा, सुनील, बिंदु, सीमा, मानवी गुप्ता, अमित, मोनिका, मुक़्ता, रोली, नेहा, क्षमा, भावना, पलक, नीति मित्तल, हेम, रिचा, ...