जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- बालाजी ज्वेलर्स डकैती कांड : ग्राहक बनकर घुसे बदमाश, फायरिंग कर उड़ाए गहने, एसआईटी जांच में जुटी जामताड़ा,प्रतिनिधि। शहर के बालाजी ज्वेलर्स में हुई सरेशाम डकैती और फायरिंग की वारदात ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। इस घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि, मामले के उद्भेदन को लेकर जांच तेज कर दी गई है। इस संबंध में एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि बालाजी ज्वेलर्स के कर्मी राकेश साह के आवेदन पर जामताड़ा थाना कांड संख्या- 137/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विधिवत जांच शुरू कर दी है। बताया कि डकैती कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ एवं हेडक्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस एसआईटी में च...