जामताड़ा, दिसम्बर 28 -- बालाजी ज्वेलर्स डकैती:बिहार-झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हो रही छापेमारी, लापरवाह अधिकारी पर गाज गिर सकती है जामताड़ा, प्रतिनिधि। शहर के व्यस्त इलाका कायस्थपाड़ा स्थित बालाजी ज्वेलर्स में 24 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई डकैती और गोलीबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। हथियारबंद अपराधियों ने महज 1 मिनट 36 सेकेंड में लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए और फायरिंग में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गहन जांच और छापेमारी अभियान शुरू किया। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच टीम सक्रिय हो गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि चार अज्ञात हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और पिस्टल दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी। दुकानदार को शुरुआत में लगा कि पिस्टल नकली...