शामली, अप्रैल 11 -- बालाजी जयंती से पूर्व चौसाना के हनुमान धाम को रंगीन लाईटों से सजाया गया है। बालाजी जयंती पर हनुमान धाम पर अनेक प्रदेशों के करतबबाज अपनी प्रतिभा को दिखाते है और अलग अलग जनपदों के बैंडबाजे भी बालाजी की जयंती मे शामिल होते है। जिसके तैयारियां शुरू हो चुकी है। हनुमान जयंती को लेकर चौसाना-गढ़ी हसनपुर के मंदिरो में विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार की शाम तक तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया। वही गढ़ी हसनपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर फूलों से सजे दरबार में सुंदरकांड पाठ होगा। हनुमान मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ तैयारियां की जा रही हैं। वही चौसाना में बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती पर अनेक आकर्षक कार्यक्रम होंगे और भंडारा भी होगा। मंदिर में फूलों से दरबार सजाया जाएगा। इस दिन शिवराज योग, गजकेसरी योग, कलानिधि योग बन रहा ह...