मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बालाजी रोड पर छात्रों के दो गुटों में जमकर लात घुसे व बेल्टे चली। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच पडताल शुरु कर दी है। सभी छात्र नई मंडी के एक स्कूल के बताए जा रहे है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बालाजी चौक पर छात्रों के दो गुटों में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गयी। छात्रों के दोनों गुटों में सरेआम सडक पर लात घुसे व बेल्ट चली। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। मारपीट से बालाजी चौक पर जाम की स्थिति बन गयी। शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले छात्रों की जांच पडताल शुरु कर दी। पुलिस का कहना कि दोनों पक्षों के...