बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में आयोजित आठवीं स्पोर्ट्स मीट उड़ान के पांचवें दिन शुक्रवार को विभिन्न शाखाओं में नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्लेग्रुप, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के लिए टेडी बियर रिले प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं कक्षा पहली और दूसरी में गीत, नृत्य, कविता, स्पीच, रंग भराई एवं खेल प्रतियोगिताओं ने सभी का मन मोह लिया। सत्य प्रेमी नगर और बंकी ब्रांच में इंटर-हाउस कैरम प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभिन्न हाउसों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सत्य प्रेमी नगर शाखा के विद्यार्थियों ने सैक रेस, पेपर रेस, गायन, नृत्य, हिंदी व अंग्रेजी कविता तथा स्पीच प्रतियोगिताओं में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते। इसी प्रकार बंकी ब्रांच में कैरम इंटर-हाउस प्रतियोगिता के साथ-साथ क...