रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में चल रही अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत सोमवार को मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर में दो मुकाबले खेले गए। इसमें बालाजी क्रिकेट क्लब और डीपीएस ने अपने मैच जीते। पहले मैच में बालाजी क्रिकेट क्लब ने कर्मा क्रिकेट अकादमी को 62 रनों से हराकर नॉकआउट में जगह पक्की की। बालाजी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 125 रन बनाए। टीम की ओर से पार्थ ने 28 और अंशुल ने 20 रनों का योगदान दिया। जवाब में कर्मा क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 63 रनों पर सिमट गई। बालाजी की ओर से कुणाल और हार्दिक ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। दूसरा मैच डीपीएस क्रिकेट अकादमी और नोजगे क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। नोजगे टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। लक्की को...