सहारनपुर, फरवरी 19 -- गंगोह। सुंदर कांड समिति द्वारा श्री बालाजी धाम में आयोजित भजन कीर्तन में श्रद्धालु ने बालाजी के भजनों पर भाव-विभोर होकर नृत्य किया। शुरुआत श्री बालाजी धाम सुंदरकांड समिति अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि जो भक्त सच्चे मन से बाबा से प्रार्थना करता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है। बालाजी महाराज अपने भक्तों पर सदा कृपा बरसाते हैं। इतना ही नही जहां रामनाम गुणगान या रामकथा का आयोजन होता है वहां बजरंगबली हनुमान किसी न किसी रुप में विराजमान रहते है। इसके बाद भजनों का लम्बा सिलसिला चला, चलो बुलावा आया है, बाबा ने बुलाया है, जय जय हनुमान, संकटमोचन नाम तिहारो है और छम छम नाचे वीर हनुमाना आदि भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बालाजी का आशीर्वाद प्र...