मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। संकट हरण श्री बालाजी दरबार के गुलजारीमल धर्मशाला में चल रहे श्री बालाजी महोत्सव में हनुमंत कथा हुई। कथा व्यास अभिषेक वशिष्ठ ने कथा का आरंभ श्री राम जय राम जय जय राम के जयघोष से किया। उन्होंने श्री बालाजी के जन्म का वर्णन करते हुए कहा जिस समय मां अंजनी ने बालाजी का जन्म दिया तब धरती के सत्पुरुषों से लेकर देव लोक के देवता तक खुश हो गए। सानिध्य महंत रमेश वशिष्ठ का रहा। आयोजक जैन परिवार रहा। व्यवस्था में नरेश अरोरा, दीपक कश्यप, अनुराग, शुभम वशिष्ठ, भूपेश अरोरा, राकेश रस्तोगी,ललित, मनीष, तिवारी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...