अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मथुरा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर का सप्तम स्थापना दिवस इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री सालासर बालाजी सेवा समिति ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। 11 और 12 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक व भक्ति कार्यक्रम आयोजित होंगे। बालाजी का गुणगान करते हुए भव्य ध्वजा यात्रा भी निकलेगी। आगरा रोड स्थित रेस्टोरेंट में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में समिति अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि सालासर बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा को सात वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य सजावट से सजाया जाएगा। संजय अग्रवाल को संयोजक, छोटेलाल शर्मा व ज्ञान गोयल को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। महामंत्री रजनीकांत शर्मा ने कहा कि 11 अक्टूबर को सुबह नौ बजे अचल तालाब स्थित श्री गिलहराज मंदिर से ध्वजा पदय...