पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत, संवाददाता। बालाजी निजी आईटीआई सैदपुर में संयुक्त निदेशक पुरुषोत्तम मिश्र के आगामी रिटायरमेंट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आईटीआई के प्रबंधक दीपक सक्सेना, संरक्षक हरिओम चौधरी ने संयुक्त निदेशक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिह्न दिया गया। उनके आगामी रिटायरमेंट की बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के फोरमैन अजय श्रीवास्तव, आशीष चौहान, बालाजी निजी आईटीआई के प्रधानाचार्य विकस सक्सेना समेत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...