पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। बालाजी निजी आईटीआई सैदपुर में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए। डिजीशक्ति योजना के तहत आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 200 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने टेबलेट प्रदान किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रबंधक दीपक सक्सेना ने बताया कि आईटीआई में अभी तक 750 से अधिक टेबलेट वितरित किए जा चुके हैँ। भविष्य के लिए छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है। सभी कक्षाओं में डिजिटल लर्निँग बोर्ड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दैनिक रूप से कक्षाएं दी जा रही थी। अब छात्र-छात्राएं अपने घर से भी डिजिट लर्निँग के माध्यम से अधिकाधिक समय तक टेक्निकल लर्निंग को समझ सकेंगे। टेबलेट मिलने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे...