मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- कस्बे में जल भराव की सबसे बडी समस्या है सडक से तो कुछ दिन बाद पानी की निकासी हो जाती है लेकिन बालाजीपुरम गौशाला एक ऐसी रोड है जहां पर साल भर इस समस्यां से लोग जूझते है। मकान के सामने जलभराव होने से बरसात के दिनों में जहरीले कीडे घरों में घुस जाते है। सोमवार को तो रोड पर बडा हादसा होने से बाल बचा। पानी में उतरे करंट से दो जानवरों की मौत हो गई जबकि कई लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। बालाजीपुरम गौशाला रोड पर हमेशा पानी भरा रहता है। मकानों से निकालने वाला गंदा पानी भी सडक पर भरा रहता है।पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिस के चलते सडक पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई है। बाजार से बालाजीपुरम जाने वाले लोग गंगनहर पटरी से होकर घर जा रहे है। सडक पर महीनों से भरे गंदे पानी में जहरीले कीडे घरों में घुस जाते है जिससे...