बालाघाट, नवम्बर 11 -- बालाघाट जिले के बैहर के आमगांव में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवती के गले पर चाकू से वार करते नजर आ रहा है। ये वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने ही बनाया है, लेकिन युवती को बचाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बताया गया कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की गई है। युवती की पहचान आमगांव निवासी ऋतु भंडारकर 23 वर्ष के रूप में हुई है, गांव में युवती के माता-पिता और छोटा भाई है, छोटा भाई बालाघाट में पढ़ाई करता है,युवती बैहर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करती थी। वह रोजाना गांव से बस से आना-जाना करती थी। आरोपी गड़ी के मोतीनाला का रहने वाला है। फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आया है। घटना के बाद युवती के परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस हालात काबू...