लखनऊ, मई 13 -- राजधानी में बुधवार को लेसा आरडीएसएस योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर व फीडर की मरम्मत करेगा। इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित रहेगी। बालाघाट उपकेंद्र से सुबह 10:30 से 11.30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इससे कैटल कॉलोनी, रस्तोगी नगर, इंडियन एकेडमी, गौशाला, सरफराजगंज, अलमास सिटी, राम नगर, रेलवे कॉलोनी, ओल्ड बालागंज, बंसीलाल सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। यूपीआईएल और जीटीआई उपकेंद्र के ग्रेन मार्केट, रानीगंज, बिरहाना, एपी सेन रोड पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। राधाग्राम उपकेंद्र के निवाजगंज, गढ़ी पीर खां, नगरिया, मछली फाटक, अली कॉलोनी, हरदोई रोड पर सुबह 10:30 से शाम 3:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। निराला नगर उपकेंद्र के विवेकानंदपुरी, पुरनिया उपकेंद्र, गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-पांच उपकेंद्र, हनुमान सेतु उपकेंद्र के सलेमपुर हा...