शामली, जून 27 -- थाना एएचटी की टीम ने नगर में बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। दुकानदारों व लोगों को जागरूक किया गया। शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) से उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में टीम कैराना पहुंची। जहां मुख्य मार्ग, झाड़खेड़ी रोड आदि पर बालश्रम/भिक्षावृत्ति तथा एक युद्ध नशे के विरुद्ध बचपन बचाओ आंदोलन के तहत अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों की चेकिंग करते हुए देखा गया कि कहीं कोई बाल श्रमिक तो कार्य नहीं कर रहा है। टीम ने कहा कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर न रखा जाए, ऐसा करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने इमरजेंसी सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076 व 181 आदि के संबंध में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...