सीतामढ़ी, मई 30 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय में श्रम संसाधन विभाग के गाइडलाइन के तहत प्रथम संस्था के सौजन्य से बाल श्रम निषेध विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से बाल श्रम की समस्याओं और उसके दुष्परिणामों को पेंटिंग के माध्यम से जीवंत रूप प्रस्तुत किया। छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से यह संदेश दिया कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और बचपन जीने का अधिकार मिलना चाहिए, न कि मजदूरी का बोझ। इस अवसर पर प्रथम संस्था के जिला समन्वयक श्री सुधीर कुमार ने कहा बाल श्रम उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होना जरूरी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा मजदूरी करने को मजबूर न हो, बल्कि उसे शिक्षा और विकास के अवसर मिलें। कार्यक्रम के ...