गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता बढ़ाने को लेकर उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समाहरणालय परिसर से बाल श्रम निषेध दिवस पर स्वंय सेवी संगठन साथी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम रोकने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव, श्रम अधीक्षक बबन कुमार सिंह ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, प्रभारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार, साथी के निदेशक डॉ0 नीरज कुमार, साथी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी कालेश्वर मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम एक अभिशाप है और यह राष्ट्र की प्रगति में बाधक है क्योंकि बच्...