पीलीभीत, सितम्बर 30 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला श्रम बन्धु समिति, बाल श्रम उन्मूलन जिला टास्कफार्स समिति की बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए। बालश्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं व उनकी प्रतिपूर्ति के लिए निर्माण कार्यों से उपकर वसूली के बारे में जानकारी दी। श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण एवं निर्माण श्रमिकों हेतु संचालित समस्त योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। निर्माण श्रमिक सीएससी के माध्यम से अथवा बोर्ड की वेबसाइट से पंजीयन, नवीनीकरण करा सकते हैं। बोर्ड द्वारा संचालित किसी भी योजना का आवेदन स्वयं आनलाइन कर सकते हैं। जिला बाल...