फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। नगर में आयोजित कार्यशाला में बाल श्रम उन्मूलन एवं श्रमिकों के अधिकारों पर मंथन हुआ। कार्यक्रम में बाल श्रम रोकने के लिए बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया। शोषण से बचाव के उपाय बताए गए। शनिवार को नगर में चिल्ड्रेनस प्रोग्राम चाइल्ड फंड इंडिया के तत्वावधान में शिवम रेस्टोरेंट पर युवाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। र्कयक्रम का शुभारंभ करते हुए एसडीएम सदर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को शिक्षा और कौशल विकास योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने युवाओं से बाल श्रम उन्मूलन के लिए परिवर्तन.दूत के रूप में आगे आने का आह्वान किया। यदि युवा आगे बढ़ेंगे तो जिला बाल श्रम मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम रख सकेगा। सहायक श्रमायुक्त यशवंत कुमार ने कहा कि भविष्य निर्माण, ...