हाजीपुर, सितम्बर 29 -- गोरौल । संवाद सूत्र प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के अंतर्गत चैनपुर गांव में डीग्री कॉलेज के शिलान्यास के दौरान बाल-विकास परियोजना कार्यालय गोरौल की ओर से लाभुक संवाद सह प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसके साथ ही सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पूरक पोषाहार, सूखा अनाज, अन्यप्रासन योजना के अलावा गर्भवती महिला को गोद भराई की जा रही थी। जिसे देख मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं पाये और बड़ी बारीकी से उसे देखा। साथ ही लोगों से बातचीत की। इस दौरान आंगनबाड़ी द्वारा रंगोली भी बनाया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रतिभा गिरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुरभि कुमारी पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, सरिता सिन्हा एवं कुमारी दुर्गा शक्ति ने मुख्यमंत्री को बताया कि गर्भवती महिला को फल सहित अ...