चंदौली, फरवरी 15 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी बीआरसी पर शुक्रवार को बीईओ अजीत पाल के नेतृत्व में हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें बच्चों के विकास और शिक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत पाल ने कहा कि आंगनवाड़ी में देश की नर्सरी तैयार होती है। यदि आंगनबाड़ी में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला दिया जाए तो बच्चे प्राथमिक स्तर की शिक्षा में काफी मजबूत हो जाएगा। छोटे बच्चे घड़े के सामान होते है। उनको जैसा आकार देंगे वह वैसे ही बन सकते है। इसके लिए शिक्षक को पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। महेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों को तैयार कर देश की सच्...