भदोही, दिसम्बर 1 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भो⁠री गांव में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार की शाम प्रवचन सुन भक्त कृतार्थ हो उठे। कथा वाचक संतोष जी महराज ने नन्दोत्सव, बाललीला एवं शिव दर्शन का प्रसंग सुनाकर भक्तों को निहाल कर दिया। राधे कृष्ण के उद्घोष से पूरा पंडाल गुंजायमान होता रहा। इस दौरान संतोष जी महराज ने नन्दोत्सव का मनोहारी वर्णन किया। जैसे ही नन्द के आनन्द भयो की ध्वनि पांडाल में गूंजी तो श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। बाललीला के विभिन्न प्रसंगों, माखन चोरी, शिव दर्शन प्रसंग, पूतना बध आदि का जीवंत और भावनात्मक चित्रण किया। कथा का श्रवण कर भक्त मंत्रमुग्ध होते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...