बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिटी। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के पीआईसीयू वार्ड के बाहर रात में आवारा कुत्तों के खुलेआम घूमने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल की निर्माणाधीन ओपीडी में कुत्तों का झुंड आपस में लड़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुत्ते निर्माणाधीन ओपीडी से निकलकर बाल रोग विभाग के पीआईसीयू और एनआईसीयू वार्ड के गलियारों में घूमते नजर आ रहे हैं। वे वार्ड के बाहर सो रहे तीमारदारों को सूंघते दिख रहे हैं, जिससे नवजात शिशुओं और मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में पीआईसीयू और एनआईसीयू वार्ड के दरवाजे खुले दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को तीमारदारों ने बताया कि रात में वा...