महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं संकल्प सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बाल योग एवं संस्कार शिविर के चौथे दिन बाल योग साधकों को मुख्य योग शिक्षक रविन्द्र गुप्त द्वारा योगिंग जॉगिंग के साथ-साथ मुद्राओं एवं शरीर में स्थित सभी चक्रों की जानकारी कराई गई। उन्होंने बालयोग साधकों को बताया कि योगिंग जॉगिंग और सूर्य नमस्कार जैसे यौगिक से आपका हार्डवेयर एवं प्राणायाम से आपका सॉफ्टवेयर ठीक रहेगा। मुख्य अतिथि विमल पांडेय, विशिष्ट अतिथि पवन पटेल, मुख्य योग शिक्षक संत कुमार वर्मा, योग शिक्षक दीपनारायण, योग शिक्षक मनोज मल्लाह एवं भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष विन्ध्यवासिनी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विमल पांडेय ने बालयोग साधकों को पतंजलि ऋषि एवं अन्य भारतीय ऋषियों द्वारा योग द्वा...