सुल्तानपुर, मई 25 -- मंदिर के लाउडस्पीकर और मस्जिद निर्माण को लेकर दो समुदायों में तनाव भदैंया, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। यह विवाद जनवरी माह में शुरू हुआ, जब ग्राम प्रधान ने एक पुराने कुएं का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराया। यह कुआं दशकों से हिंदू समुदाय की आस्था का प्रतीक रहा है। मुस्लिम पक्ष द्वारा विरोध के बाद शांति भंग की आशंका पर कुएं का निर्माण कार्य रोक दिया गया। इसके बाद विवाद ने नया मोड़ लिया। बीते सप्ताह मुस्लिम समुदाय ने मंदिर में सुंदरकांड और आरती के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर पर आपत्ति जताई। जवाब में, हिंदू पक्ष ने निर्माणाधीन मस्जिद की वैधता पर सवाल उठाए। विवाद शुक्रवार को और बढ़ गया जब मस्जिद निर्माण की सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस पर हमला करने का प्रयास...