बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। गुरुवार को तेज आंधी के दौरान बालमत बिगहा गांव में पुल के पास बनी दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। रविवार को स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। मृतकों में यमुना यादव की पत्नी, पोती और पोता शामिल हैं। विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...