बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- बालमत बिगहा में डायरिया के मिले 5 नए रोगी, 12 का चल रहा इलाज रोगियों में 11 महिलाएं, मेडिकल टीम कर रही कैंप डायरिया रोगियों की संख्या पहुंची 69 फोटो : डायरिया 01 : इस्लामपुर के बालमत बिगहा में डायरिया रोगियों का इलाज करती मेडिकल टीम। बिहारशरीफ/इस्लामपुर, निज संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड की ढेकवाहा पंचायत के बालमत बिगहा में शुक्रवार को भी डायरिया के पांच नए रोगी मिले हैं। वहां डायरिया का आतंक पांच दिनों से जारी है। शुक्रवार को भी पांच नए व सात पुराने रोगियों का इलाज किया गया। इलाजरत रोगियों में 11 महिलाएं हैं। अब तक इस गांव में डायरिया के 69 रोगी मिल चुके हैं। इनमें से 12 का इलाज जारी है। मेडिकल टीम यहां रोगियों की स्लाइन कर रही है। साथ ही लोगों को दवाएं दे रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यम प्रकाश ने बताया ...