किशनगंज, दिसम्बर 23 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा जांच के दौरान सोमवार को एसएसबी के "एफ" समवाय दिघलबैंक एवं जन निर्माण केंद्र किशनगंज की संयुक्त टीम ने एक नाबालिग लड़के को बाल मजदूरी के लिए नेपाल जाते समय पूछताछ के बाद रोक लिया। जानकारी देते हुए एसएसबी 12वीं वाहिनी के एफ कंपनी के कमांडर सह सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने बताया कि पकड़े गये नाबालिग से पूछताछ में उसने अपना उम्र 13 वर्ष बताया। नाबालिग ने बताया कि वह नेपाल में मजदूरी करने जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे रेस्क्यू किया और दिघलबैंक थाना को सूचित किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद नाबालिग को जन निर्माण केंद्र किशनगंज को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई से सीमा पर बाल संरक्षण को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की सजगता एक बा...