सीवान, अगस्त 17 -- दरौदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बालबंगरा स्थित बीरंगना तारा रानी श्रीवास्तव के निवास पर शहीद फुलेना प्रसाद की 83 वीं बलिदान दिवस शनिवार को मनाया गया। 83 वीं शहीद दिवस पर झंडा फहराया गया। 83 वीं बलिदान दिवस पर वीरांगना तारा रानी श्रीवास्तव एवं उनके पति अमर शहीद फुलेना प्रसाद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। विधायक कर्णजीत सिंह ने झंडातोलन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी में शहीद फुलेना प्रसाद की अलग पहचान है। समिति के संयोजक मनोज सिन्हा ने बताया कि स्वामी सहजानंद केंद्रीय विद्यालय विद्यालय के छात्र-छात्रा द्वारा भाषण, नाटक, नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता की गई। अव्वल आए छात्र-छात्रा को पठन पाठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मनोज कुमार सिन्हा, शैलेश कुम...