पीलीभीत, नवम्बर 10 -- जहानाबाद। जहानाबाद बरेली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पीलीभीत से खमरिया पुल ललौरीखेड़ा होते हुए बालपुर की तरफ मोड़ पर यातायात संकेतांक न होने से लगातार हादसे हो रहे है। इस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। लपुर गांव के पास से जहानाबाद की तरफ मोड़ इतना तीव्र मोड़ है कि अक्सर रात्रि में यहां हादसे हो रहे हैं। यहां निर्माण कंपनी ने डिवाइडर तो बना दिया पर कोई संकेतक नहीं लगाए गए हैं। इससे वाहन चालकों को रात में यह जानकारी नहीं हो पाती है कि रफ्तार कम करनी है या बढ़ानी है। इसी गफलत में मार्ग पर बने बिना संकेतक के डिवाइडर पर कारें और अन्य वाहन चढ़ जाते हैं। जिससे लगातार घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिनों से सर्दी के मौसम में आने वाले समय में कोहरा और भी घातक बनेगा। कुछ दिनों से लगातार डिवाइडर पर वाहन टकरा रहे हैं। गनीमत है कि क...