सासाराम, दिसम्बर 21 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जल निकासी नहीं होने से नाराज बलदेव नगर मोहल्लेवासियों ने रविवार को शहर के पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया। जिससे पुरानी जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। आक्रोशित लोग मोहल्ले से पानी की निकासी की मांग कर रहे थे। वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के अधिकरियों ने समझा-बुझाकर मोहल्लेवासियों को सड़क से हटाया। करीब डेढ़ घंटे के बाद पुरानी जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...