मेरठ, सितम्बर 23 -- प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के बाल गृहों को गोद लेते हुए किशोरों को नई दिशा देने में जुटेंगे। इस पहल में राजभवन खुद भी जुड़ेगा। विवि के शिक्षक-छात्र बाल गृहों के बच्चों से बात करके उनकी प्रतिभा को जानने का प्रयास करेंगे। मेरठ से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानने के बाद राजभवन ने इस मुद्दे पर काम करने का फैसला लिया है। जल्द ही समस्त विश्वविद्यालयों के लिए राजभवन से पत्र जारी हो जाएगा। सीसीएसूय के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने उक्त निर्देश दिए। कुलाधिपति ने कहा कि मेरठ में एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश मिलने आए। वे उन बच्चों के लिए काम करते हैं, जिन्हें माता-पिता छोड़ देते हैं अथवा किसी अपराध में लिप्त हो जाते हैं। उन्होंने एक बच्चे के बारे में बताया। जब उन्होंने ...