मऊ, अगस्त 31 -- मऊ। जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में मेजर ध्यान चंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के अंतर्गत आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई। इसके अंतर्गत शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में जनपद की कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। हैण्डबाल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ एवं सत्यराम जनता इण्टर कालेज कल्याणपुर के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम की टीम ने सत्यराम जनता इण्टर कालेज की टीम को 14-08 से पराजित कर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। खेल संघों व चैम्पियन एथलिट/खिलाड़ियों के वाद-विवाद कार्...