कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। बालक से कुकर्म किए जाने के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह को 15 मई को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि इलाके के काजीपुर निवासी कल्लू उर्फ संतोष यादव पुत्र स्व. श्यामलाल ने उसके नाबालिग बेटे के साथ कुकर्म किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष के मुताबिक शनिवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी अपने गांव के तिराहे के समीप खड़ा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने जुर्म भी कुबूल कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...