बहराइच, अगस्त 28 -- महसी , संवाददाता। महसी की ग्राम पंचायत पूरे प्रसाद सिंह के जानकी नगर गांव में घाघरा की कटान बहुत जोरों पर है। अधिकांश लोगों के मकान घाघरा में समाहित हो चुके हैं। लोग अपनी गृहस्थी व परिवार को सुरक्षित करने के लिए गांव से दूर एक खैर के जंगल में अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहने लगे हैं। वहीं सोमवार देर रात किसी जंगली जानवर ने एक 12 वर्षीय बालक सहित दो पर हमला कर दिया। बालक के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन जग गए शोर मचाकर जानवर को भगाया। हमले में दोनों मामूली घायल हुए हैं। जानकी नगर गांव निवासी कुछ कटान पीड़ित दो तीन किलोमीटर दूर टंच गांव के पास स्थित खैर के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। वहीं देर रात कोई जंगली जानवर आया और खुले में बाहर चारपाई पर सो रहे 32 वर्षीय रिंकू के सिर पर पंजा मारा। जब तक रिंकू कुछ समझ पाते, उसी दौरान अपनी...