हाथरस, सितम्बर 28 -- माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में शनिवार को डीआरबी कालेज के मैदान पर आयोजित की गई। विभिन्न वर्ग की बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता में दीप इंटर कालेज मेंडू के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआरबी कालेज के प्रबन्धक स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 10 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में जिला खेल सचिव अतुल वर्मा,जितेन्द्र कुमार जादौन, नीरज कुमार, होरीलाल, राजू सिंह दिवाकर, मुलायम सिंह, राजेश कुमार, होमेश्वर शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार, लालाराम सिंह, सुरेश भारती, संतोष कुमार, पुष्पेंद्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। -- प्र...