हाथरस, सितम्बर 2 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या की नेतृत्व में विकास खण्ड सासनी में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उनके द्वारा बाल संरक्षण योजना को बाल हित में बहुत उपयोगी बताया गया। बालक और बालिकाओं को समान अधिकार देने तथा महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा/ संरक्षण और सम्मान देने के लिए प्रेरित किया । सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता शर्मा ने ग्राम स्तर पर ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक करने हेतु बैठक में उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया गया। सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) बिहारी लाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं को पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने हेतु...