लोहरदगा, जुलाई 5 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में 64वें सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय मैदान में हुआ। स्कूली छात्र-छात्राओं के जिला स्तरीय मुकाबले का रोमांच छाया रहा। मुख्य अतिथि उपायुक्त ने किस्को और लोहरदगा के अंडर-17 बालक वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता की शुरूआत की। मैच का टॉस उपायुक्त ने किया। अंडर 17 बालक वर्ग में प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल मुंगो की टीम प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल की टीम को हराकर चैंपियन बनी। तीसरे स्थान पर हाई स्कूल शाहबूटी की टीम रही। बालिकाओं के अंडर 17 में प्लस टू नंदलाल हाई स्कूल अरू की टीम हाई स्कूल दुग्गु को हराकर चैंपियन बनी। डीसी ने इस अवसर पर कहा कि लोहरदगा जिला में फुटबॉल खेल के प्रति अलग ही स्तर का जुनून है। यहां लगभग प्रत्येक गांव के युव...