मेरठ, मई 17 -- सोफिया गर्ल्स स्कूल में चल रही सीआईएससीई मेरठ जोन बॉस्केटबाल टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। सुबह और शाम की पाली में बाहर से आईं टीमों के साथ रोचक मुकाबले हुए। शामली, बागपत, बड़ौत, नगीना और खतौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में सेंट मेरिज और बालिका वर्ग में सोफिया गर्ल्स की टीम ने अपने-अपने वर्ग में ट्रॉफी अपने नाम की। एचओडी स्पोर्ट्स मिर्जा शहबाज बेग ने बताया कि सितंबर-अक्तूबर माह में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट पहली बार सोफिया गर्ल्स स्कूल मेरठ में आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग 700 खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं, सोफिया की टीम ने बालिका वर्ग अंडर 17 आयु वर्ग में सेंट पैट्रिक और अंडर 19 में क्रिस्टू ज्योति बड़ौत की टीम को हराकर चैंपियनशिप जीती। बालक वर्ग में सेंट मैरिज की टीम ने अंडर 14 में सेंट थॉमस को 42...