पलामू, सितम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू ने जिला स्तरीय खेलो झारखंड के तहत सहोदय स्कूल शाहपुर के मैदान में अंडर-19 बालक-बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ उज्जवल मिश्रा व मनोज मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला विश्रामपुर और चैनपुर प्रखंड के बीच खेला गया। इसमें विश्रामपुर ने चैनपुर को 1-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में छतरपुर प्रखंड ने सदर को 3-0 से पराजित किया। विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रामगढ़ रवाना हो गई। जिला स्तर पर विजेता टीम को रामगढ़ विद्यालय के प्राचार्य आलोक दुबे एवं पलामू ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव संजय त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित क...